Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

11 सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवर संघ का प्रदर्शन, यात्रियों-व्यापारियों को भारी परेशानी

  रायपुर । छत्तीसगढ़ में ड्राइवर संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आज से हड़ताल शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों म...



  रायपुर । छत्तीसगढ़ में ड्राइवर संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आज से हड़ताल शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है। बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ है लेकिन गाड़ियां न चलने से लोग घंटों फंसे हुए हैं। वहीं ट्रक, बस और मालवाहक वाहनों के पहिए थम जाने से व्यापार और परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो गई है।

ड्राइवर संघ का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

सूरजपुर जिले में ड्राइवरों ने केतका-बिश्रामपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। इससे कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया है। मौके पर SECL और जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर ड्राइवरों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ड्राइवरों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, चक्काजाम जारी रहेगा।

इसी तरह राजनांदगांव में भी छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने हड़ताल शुरू कर दी है। डोंगरगांव रोड पर ड्राइवरों ने नारेबाजी करते हुए ट्रक और बसों को रोक दिया। इससे शहर के अंदर और बाहर जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

हड़ताल की वजह से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सूरजपुर और राजनांदगांव जैसे शहरों में बस स्टैंडों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं। कई व्यापारी संगठनों ने सरकार से अपील की है कि ड्राइवर संघ से तत्काल बातचीत कर परिवहन व्यवस्था बहाल की जाए।









No comments