नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अगले साल राज्य में होने वाले ...
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात से पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अगले साल राज्य में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
अमित शाह सोमवार शाम कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद वह भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई की कोर टीम के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों और संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
राज्य समिति के एक सदस्य के अनुसार, गृह मंत्री पार्टी की संगठनात्मक मजबूती की समीक्षा के साथ-साथ भाजपा की राज्य समिति के गठन को लेकर अंतिम सुझाव भी दे सकते हैं। इसके अलावा, वह राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े संवेदनशील मुद्दों से निपटने के लिए एक स्पष्ट रणनीति तय कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की समग्र कैंपेन रणनीति की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। इसमें उन प्रमुख मुद्दों को चिह्नित किया जाएगा, जिन्हें चुनाव के दौरान जनता के बीच प्रमुखता से उठाया जाना है।
नए साल के माहौल को देखते हुए अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान किसी भी सार्वजनिक रैली, रोड शो या जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे। 30 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री मीडिया से बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह मध्य कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय का दौरा करेंगे, जहां वे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
अपने दौरे के अंतिम दिन 31 दिसंबर को अमित शाह कोलकाता में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार करना है। इसके बाद वह 31 दिसंबर की शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


No comments