रायपुर । एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फार्म हाउस में जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गय...
रायपुर । एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फार्म हाउस में जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई से पहले ड्रोन के जरिए जुआ खेले जाने की पुष्टि की गई थी।
पुलिस के अनुसार थाना मुजगहन क्षेत्र अंतर्गत स्थित हंसी-खुशी फार्म हाउस में लंबे समय से अवैध गतिविधियों और जुए की सूचना मिल रही थी। आउटर क्षेत्र के फार्म हाउसों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। 28 दिसंबर को पुख्ता सूचना मिलने पर ड्रोन से निगरानी की गई, जिसमें ताश पत्तों पर रुपये की हार-जीत का दांव लगाते लोग दिखे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस ने मौके पर रेड की। रेड के दौरान जुआ खेलते 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नकद 2,12,600 रुपये, 02 चारपहिया वाहन, 08 दोपहिया वाहन, 17 मोबाइल फोन और ताश पत्ते जब्त किए गए। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना मुजगहन में अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशों के तहत की गई, जिनके आदेश पर जुआ और सट्टे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सुरेश साहू, नागेंद्र कुमार वर्मा, गोविंद कुमार, इशू देव वर्मा, देवेंद्र यादव, प्रेमशंकर धीवर, नारायण ढीमर, कैलाश चतुर्वेदी, कृष्णा गेंदरे, राजेंद्र कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार, डोमन निषाद, नेतराम साहू, सौरभ राजपूत, गुरुप्रीत सिंह और सूरज साहू। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर आगे भी कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


No comments