Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ ने रचा कीर्तिमान: कृषि मंत्री नेताम

  रायपुर, 30 जुलाई 2025 कृषि और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मंगलवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आयोजित जिला स्तरीय सम...

 


रायपुर, 30 जुलाई 2025 कृषि और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मंगलवार को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्णता सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री रामविचार नेताम ने जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शंकरगढ़ विकासखण्ड सम्पूर्णता अभियान में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। आंकाक्षी विकासखंड को इस कीर्तिमान के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा चयनित शंकरगढ़ विकासखण्ड में सभी विभागों के सहयोग से चिन्हांकित इंडिकेटर में शत-प्रतिशत उल्लेखनीय कार्य किया गया, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। मंत्री नेताम ने इस मौके पर संपूर्णता अभियान अंतर्गत विभिन्न इंडिकेटर मे विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं फ्रंटलाईन वर्कर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मंत्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना अनुरूप देश के 100 जिलों के 500 विकासखण्डों का चयन किया गया था। जहां अब तक अपेक्षित विकास नहीं हो पाया था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंतर्गत आने वाला शंकरगढ़ भी इन्हीं आकांक्षी विकासखण्डों में शामिल है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क कनेक्टीविटी, संस्थागत प्रसव, पोषण, शिशु मृत्यु दर जैसे मानकों को प्राथमिकता में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र पहाड़ी कोरवा, पंडो जैसे विशेष पिछड़ी जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र हैं। जहां जागरूकता की आवश्यकता रहीं है, ऐसे क्षेत्रों में शासन-प्रशासन के प्रयासों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा पीएम जनमन योजना अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य सहित सड़कों, आवासों का निर्माण हो रहा है। जैविक खेती के लिए भी किसानों को जागरूक किया जा रहा है। 

मंत्री नेताम ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्राकृतिक संशाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर नेताम ने स्व-सहायता समूह की दीदीयों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पाद आत्मनिरर्भता की दिशा में बडा कदम है, हमें स्थानीय उत्पाद का उपयोग करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज, जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

No comments