Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिले की प्रगति में सभी सहभागी बनें : कलेक्टर

  बीजापुर। जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक...

 

बीजापुर। जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आहुत की गई। जिन ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, एसबीएम का क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं आ रहे हैं। उन ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। शासन की योजनाओं लाभ जरूरत मंदो तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में सभी सहभागी बने। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने सर्वप्रथम विभागीय योजनाओं में राज्य से मिले लक्ष्य के विरूद्ध जिले की प्रगति से अवगत कराया। नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पीएम आवास की स्वीकृति, पेयजल हेतु बोर खनन एवं योजनाओं का लाभ को वंचित एवं जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने के लिए दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता बनाने निर्देशित किया। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1029 अपूर्ण आवासों को 30 जून तक पूर्ण करने निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के ईई एवं एसडीओ को मकान की ढलाई में सेंटरिंग प्लेट का उपयोग करने निर्देश दिए। जनपद सीईओ को कार्ययोजना बनाकर आवासों को जल्द पूर्ण कराने को कहा। जिन हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण में लापरवाही की जा रही है उनके प्रकरण तैयार करने को कहा गया।


No comments