Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

डॉ.सतीश मुनि का नवकार परिसर बेरला गौशाला में मंगल प्रवेश

  दुर्ग । बेरला दुर्ग में शुक्रवार को नवकार गौशाला (कुसमी) बेहरा में श्रमण संघ संत पूज्य रतन मुनि जी म.सा.के सुशिष्य डॉ.सतीश मुनि जी म.सा. आ...

 

दुर्ग । बेरला दुर्ग में शुक्रवार को नवकार गौशाला (कुसमी) बेहरा में श्रमण संघ संत पूज्य रतन मुनि जी म.सा.के सुशिष्य डॉ.सतीश मुनि जी म.सा. आदि ठाणा - 4 का मंगल पदार्पण हुआ संत जी ने वहां आए लोगों को प्रवचन संदेश दिया अभी दो-तीन दिवस वहीं विराजमान रहने की संभावना है। साथ ही सुबह अवस्थित नवकार परिसर गौशाला के व्यवस्थित संचालन के लिए संघ के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शांत क्रांति संघ को प्रेषित की वहां बेरला व आसपास के पधारे हुए श्रावक श्राविकाओं को प्रवचन के दौरान श्रावक श्राविकाओं को गौ सेवा करने हेतु प्रेरित किया ने आए हुए लोगों का स्वल्पाहार एवं गुरु प्रसादी की व्यवस्था गौशाला में की गई थी गौशाला में देवकर, राजनांदगांव, दुर्ग, बेरला, रायपुर, कवर्धा एवं विभिन्न स्थानों से लोग पधारे थे।


मुनि के सामने प्रकाश जी श्रीश्रीमाल द्वारा गौशाला की प्रवृत्तियां एवं शांत-क्रान्ति संघ की प्रवृत्तियों के बारे में बताया गया गौशाला में प्रकाश चंद जी श्रीश्रीमाल, सुभाष जी लोढ़ा, प्रदीप जी पींचा, प्रेमचंद जी श्रीश्रीमाल, सुशील जी छाजेड़, निर्मल जी बोहरा, सुभाष जी बुरड़, संजय जी सुराना, राकेश जी बुरड़, विश्वास श्रीश्रीमाल आज के आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।


No comments