Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जनरल ऑब्जर्वर शेट्टीनावर पहुँचे लाइव वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष

बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामा...

बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) एस. बी. शेट्टीनावर (आई.ए.एस.) मंगलवार अपराह्न ज़िला पंचायत लाइव वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष पहुँचे। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले  में 375 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गतिविधियां देखी और जानकारी ली। उनके साथ लायज़निंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे।

लाइव वेबकास्टिंग सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा और उनके तकनीकी सहयोगियों ने पूरी जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष से बूथों पर पूरी सतत नज़र रखे हुए है। उनके साथ तक़रीबन 50 तकनीकी कर्मचारी के साथ शिक्षक और सुपरवाइजर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 173 मतदान केंद्रों पर, वही नवागढ़ के 102और साजा के 100 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। 375 मतदान केंद्रों में अंदर और बाहर 750 कैमरे लगाए गए है। उन पर नज़र रखी जा रही है।

कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं, जहां अच्छी नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर  में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए 50 फीसदी मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। पूर्व में वेबकास्टिंग के लिए ऑपरेटर/तकनीकी सहायक को वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित (स्टालेशन) का प्रशिक्षण और उपकरण वितरण किया जा चुका है।

No comments