Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा DA

  गुजरात । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस...

 


गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सरकारी कार्यक्रम में तिरंगा फहराने के बाद इस संबंध में ऐलान किया। उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने और नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कल्याण योजनाओं का विस्तार करने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि 7वें वेतन आयोग के तहत गुजरात सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए को 3 फीसदी बढ़ाया जा रहा है। बढ़ा महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2022 से लागू होगा। कर्मचारियों को जनवरी से लेकर जुलाई तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले के अमल में आने से 9.38 लाख सरकारी कर्मचारियों, पंचायत सेवकों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर इस फैसले से हर साल करीब 1,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।

No comments