Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

फिल्म पृथ्वीराज में सोनू सूद इस किरदार में नजर आएंगे

 रायपुर /  मुंबई। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म में रील लाइफ से रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद चांद वरदाई का किरदान निभाने वाले हैं. ...






 रायपुर /  मुंबई। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म में रील लाइफ से रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद चांद वरदाई का किरदान निभाने वाले हैं. YRF के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट.पर फिल्म का मोशन पोस्टर भी पोस्ट किया गया है. पोस्टर में सोनू सूद चंद वरदाई के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर को इस रोल में देखना सच में सबके एक  बड़ा सरप्राइज है


पृथ्वीराज जैसे महान योद्धा पर बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. फिल्म की रिलीज डेट 10 जून इसलिये रखी गई है,क्योंकि उस दिन यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे खास मौके पर यश राज फिल्म्स ने पृथ्वीराज को रिलीज करने का फैसला किया है. 


No comments