रायपुर। वैलेंटाइन वीक में एक दर्द भरा एल्बम ' प्रेम कहानी' आज लॉन्च हो गया है। इसका प्रीमियर कोटा स्थित मिनी डिजिटल थिएटर में लांच ...
रायपुर। वैलेंटाइन वीक में एक दर्द भरा एल्बम ' प्रेम कहानी' आज लॉन्च हो गया है। इसका प्रीमियर कोटा स्थित मिनी डिजिटल थिएटर में लांच किया गया। एल्बम में प्रेम युद्ध की जोड़ी में ट्रांस क्वीन वीणा और जयेश है।
जयेश ने बताया कि प्रेमयुद्ध की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट होने से मेरा चलना कम हो गया है इसलिए वेट बढ गया। मैंने मेकर्स को बताया तो वे कहने लगे कि हमें इस सॉन्ग के लिए मेच्योर फेस ही चाहिए। वीणा ने कहा कि सैड स्टोरी थी जिसके लिए हमने एक ही दिन में शूटिंग की। रात के एक बज गए थे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में एलबम्स की एंट्री ने नई लकीर खींच दी है। कार्यक्रम में संगीत से जुड़े लोग शामिल रहे।
No comments