मुंबई। चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के घर में प्रतियोगी रश्मि देसाई ने कंटेस्टेंट उमर रियाज से अपने प्यार का इजहार किया है। रश्मि ने टिकट ट...
मुंबई। चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 के घर में प्रतियोगी रश्मि देसाई ने कंटेस्टेंट उमर रियाज से अपने प्यार का इजहार किया है। रश्मि ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान रियाज को आई लव यू कहा। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले एपिसोड में किसी बाद को लेकर रश्मि की देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ तीखी बहस हो रही थी।
इस बहस के दौरान देवोलीना ने रश्मि से कहा कि अगर वह उमर रियाज को पसंद करती है, तो उसने उससे यह कहने की हिम्मत क्यों नहीं की। देवोलीना को जवाब देने के लिए रश्मि उमर के पास गई और रियाज से आई लव यू कह दिया।
No comments