रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा चौथी के इंग्लिश परीक्षा के प्रश्नपत्र में भगवान श्रीराम के पवित्र नाम को आपत्तिजनक संदर्भ में शामिल किए जाने को ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा चौथी के इंग्लिश परीक्षा के प्रश्नपत्र में भगवान श्रीराम के पवित्र नाम को आपत्तिजनक संदर्भ में शामिल किए जाने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।
आरोप है कि परीक्षा प्रश्नपत्र में एक सवाल के विकल्पों में भगवान श्रीराम के नाम को आपत्तिजनक संदर्भ में शामिल किया गया।
इसे NSUI ने शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है। रायपुर में इस मामले को लेकर NSUI ने जिला शिक्षा अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर NSUI रायपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने इसे विभागीय त्रुटि स्वीकार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से गलती हुई है।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित की जा रही है, जो 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


No comments