Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सहायक शिक्षकों का आक्रोश उमड़ा, फेडरेशन ने दिया आंदोलन का संकेत

  मुंगेली। शिक्षक हितों की अनदेखी से नाराज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने लंबित मुद्दों को...

 



मुंगेली। शिक्षक हितों की अनदेखी से नाराज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने लंबित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री अभिजीत तिवारी ने कहा कि शिक्षक स्कूलों की रीढ़ हैं, लेकिन उनके हितों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रांतीय संयुक्त सचिव मनोज कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों के हित में मोदी की गारंटी देते हुए घोषणाएँ कीं, लेकिन जमीन पर अमल दिखाई नहीं दे रहा है। मनोज कश्यप ने साफ कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ और भाजपा के घोषणा पत्र में रखी गई अपेक्षाओं पर सरकार तत्काल निर्णय ले, अन्यथा आंदोलन तेज होगा।

 जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बंजारे एवं माया सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में दी गई मोदी की गारंटी तथा छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणाएँ धरातल पर लागू नहीं हुईं।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय न होने पर राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। तीनों ब्लॉक अध्यक्ष सहित निलेश दुबे, राधिका देवांगन, अखिलेश शर्मा, ओमप्रकाश ध्रुव आदि सहित दर्जनों पदाधिकारी ने संबोधित किया। धरना स्थल पर रेणु बोमले, मंजू पांडेय, ज्योत्सना टोन्डे, कन्याकुमारी पटेल, दुर्गा उरेती, पुष्पा कुलमित्र, सुनीता टान्डिया, रघुनाथ राठौर, परस राम राठौर, सुधीर बंजारे, गोविंद पटेल, जनक राम, गौरवद्वीप राजपूत, संतोष बघेल, ओमप्रकाश साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, गेंदलाल बघेल, नरेश दुबे, जगन्नाथ साहू, छत्रपाल ध्रुव, रामराज ध्रुव, कमलेश पटेल, बलवान बैगा, श्रीराम बैगा, राजेश अहिरवार, रामनिवास ध्रुव, मालिक राम उरांव,चैन सिंग पोर्ते, नीलेश दुबे, आशुतोष मिश्रा, नरेंद्र गेंदले, मनोज देवांगन, रमेश पटेल , राजेंद्र घृत लहरें, टीकाराम साहू, आशीष जायसवाल, गीता किरण सोनी, दशरथ लाल कल्याण, मनोज अंचल, भूपेंद्र घृतलहरें,इंद्राज पाटले, अखिलेश शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

  

No comments