Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सूरजपुर में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से मनाया जा रहा रजत जयंती चावल उत्सव

  सूरजपुर,8 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूरजपुर जिले में रजत जयंती चावल उत्सव जन-उत्सव के रूप में मनाया जा र...

 


सूरजपुर,8 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूरजपुर जिले में रजत जयंती चावल उत्सव जन-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आयोजित यह उत्सव 2 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक जिलेभर में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं जनहितकारी बनाना है।

उत्सव के तहत प्रतापपुर क्षेत्र के मरहटा में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं सूरजपुर शहर में नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल की उपस्थिति में चावल उत्सव संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त जिले की विभिन्न पंचायतों एवं समस्त नगर पालिका क्षेत्रों में पार्षदों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है।

जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी, बैनर एवं सूचना पटों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह उत्सव केवल राशन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्षों की उपलब्धियों तथा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने का भी सशक्त माध्यम है।

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में आयोजित इस विशेष सप्ताह के दौरान शेष राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानों को स्टॉक एवं वितरण पंजी अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं। निगरानी समितियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता से वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी परेशानी के शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

No comments