Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विशेष लेख :धमतरी जिला: वर्ष 2025 में विकास की सशक्त यात्रा

धमतरी । वर्ष 2025 धमतरी जिले के लिए समग्र, समावेशी एवं सतत विकास का स्वर्णिम अध्याय बनकर उभरा। दूरदर्शी जिला प्रशासन, संवेदनशील शासन व्यवस्थ...


धमतरी । वर्ष 2025 धमतरी जिले के लिए समग्र, समावेशी एवं सतत विकास का स्वर्णिम अध्याय बनकर उभरा। दूरदर्शी जिला प्रशासन, संवेदनशील शासन व्यवस्था तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी समन्वय से जिले ने अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण, कृषि उन्नयन, सामाजिक सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित कीं। यह वर्ष विकास को केवल आँकड़ों तक सीमित न रखकर जन-जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक सिद्ध हुआ।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संपर्क सुदृढ़ करने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राज्य मद एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत नई सड़कों का निर्माण तथा जर्जर सड़कों का उन्नयन किया गया। दूरस्थ ग्रामों को मुख्य मार्गों से जोड़ने से आवागमन सुगम हुआ, वहीं व्यापार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक आमजन की पहुँच सशक्त हुई। पुल-पुलियों के निर्माण से वर्षा ऋतु में भी निर्बाध यातायात सुनिश्चित हुआ।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुँचाने की दिशा में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की गई। नवीन जलापूर्ति योजनाओं, पाइपलाइन विस्तार एवं पेयजल स्रोतों के सुदृढ़ीकरण से शुद्ध पेयजल की सतत उपलब्धता सुनिश्चित हुई। इससे जलजनित रोगों में कमी आई और ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

अमृत सरोवर योजना, तालाब गहरीकरण, चेकडैम, स्टॉपडैम तथा वर्षा जल संचयन संरचनाओं के माध्यम से जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इन प्रयासों से भूजल स्तर में सुधार हुआ और कृषि, पशुपालन एवं पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति को दीर्घकालिक आधार मिला।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को पारदर्शी, तकनीक-आधारित एवं सुचारू बनाते हुए रिकॉर्ड मात्रा में खरीदी की गई तथा किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया गया। नहरों की मरम्मत, जलाशयों के सुदृढ़ीकरण एवं सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के विस्तार से रबी एवं ग्रीष्मकालीन फसलों को प्रोत्साहन मिला।

फसलचक्र परिवर्तन के अंतर्गत दलहन, तिलहन, मोटे अनाज, मखाना एवं औषधीय फसलों की खेती को बढ़ावा दिया गया, जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ जल उपयोग दक्षता में भी सुधार हुआ।

फल एवं सब्जी उत्पादन, ड्रिप सिंचाई, पौधरोपण तथा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यानिकी को सशक्त किया गया। औषधीय पौधों एवं मखाना खेती को प्रोत्साहन देकर किसानों को वैकल्पिक एवं टिकाऊ आय स्रोत उपलब्ध कराए गए।

PM JANMAN एवं अन्य विशेष योजनाओं के माध्यम से आदिवासी अंचलों में छात्रावास, आवास, पेयजल एवं शिक्षा सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया। दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं हेतु सुरक्षित छात्रावासों की स्वीकृति से शिक्षा में सहभागिता बढ़ी और सामाजिक सशक्तिकरण को ठोस आधार मिला।

विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विकास, स्मार्ट क्लास, छात्रवृत्ति योजनाएँ एवं छात्रावास व्यवस्था से शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हुआ। वीर बाल दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों का विकास किया गया।

प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अधोसंरचना एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया। मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना तथा नियमित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हुईं।

पर्यटन स्थलों के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार से जिले की पर्यटन क्षमता को नई पहचान मिली। को-वर्किंग स्पेस, स्टार्टअप मीटअप एवं नवाचार गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता एवं रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिली।

वर्ष 2025 में जिले को प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन एवं नवाचार आधारित पहल के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुए।

 जल संरक्षण हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार

 PM Excellence Award

PM JANMAN के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार

स्वस्थ पंचायत हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार-ग्राम पंचायत हरदीभाटा

इन सम्मानों ने धमतरी को एक सुशासित, नवाचारी एवं प्रगतिशील जिले के रूप में राष्ट्रीय पहचान दिलाई।

वर्ष 2025 धमतरी जिले के लिए संतुलित, समावेशी एवं दीर्घकालिक विकास का वर्ष सिद्ध हुआ। यह प्रगति केवल भौतिक अधोसंरचना तक सीमित न रहकर सामाजिक न्याय, मानव संसाधन विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर बनी। आने वाले वर्षों में ये उपलब्धियाँ धमतरी को समृद्ध, आत्मनिर्भर एवं आदर्श जिला बनाने की सुदृढ़ नींव रखेंगी।

No comments