कवर्धा, 23 दिसंबर 2025। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देने और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य ...
कवर्धा, 23 दिसंबर 2025। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देने और स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कवर्धा प्रीमियर लीग (केपीएल) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 07 मंडलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की है। प्रतियोगिता की संरचना इस प्रकार की गई है कि ग्रामीण मंडलों में ग्राम पंचायतवार तथा कवर्धा शहर में वार्डवार टीमों का गठन कर मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रामीण एवं शहर प्रत्येक मंडल से चयनित टॉप चार टीमें कवर्धा स्थित स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले सुपर-28 मुकाबलों में आपस में भिड़ेंगी।
उल्लेखनीय है कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में यह पहली बार हो रहा है जब इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें केवल युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग खिलाड़ी भी अपने-अपने ग्राम एवं वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैदान में उतर रहे हैं। इससे समाज में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है और नई पीढ़ी को फिटनेस, अनुशासन एवं टीम भावना का प्रेरक संदेश मिल रहा है। प्रतियोगिता को और अधिक आकर्षक एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार और तृतीय पुरस्कार 31 हजार निर्धारित किया गया है।
कवर्धा प्रीमियर लीग को लेकर क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खिलाड़ियों ने इस आयोजन के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का अवसर उन्हें पहली बार प्राप्त हुआ है, जिससे क्षेत्र की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच मिला है और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।
रेंगाखार मंडल का रोमांचक मुकाबला
विजय शर्मा केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रेंगाखार मंडल से कुल 28 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खम्हरिया बनाम बरेंडा के बीच खेला गया। फाइनल मैच में खम्हरिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेंडा टीम संघर्ष के बावजूद 97 रन पर सिमट गई और उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए बरेंडा टीम के जीतेन्द्र धुर्वे को बेस्ट बॉलर तथा खम्हरिया टीम के धनसिंह को बेस्ट बैट्समैन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप रेंगाखार मंडल से खम्हरिया, बरेंडा, चिल्फी एवं शीतलपानी की चारों टीमें सुपर-4 में पहुँच गई हैं। ये टीमें अब कवर्धा में आयोजित होने वाले अगले चरण में अन्य मंडलों की 28 चयनित टीमों के साथ मुकाबला करेंगी।


No comments