रायपुर, 27 जनवरी 2025 उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से आज महिला विश्व कप विजेता भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य संजू ...
रायपुर, 27 जनवरी 2025 उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव से आज महिला विश्व कप विजेता भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य संजू देवी ने मुलाकात की। साव ने अपने नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में मुलाकात के दौरान संजू के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनकी ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। कोरबा जिले की रहने वाली संजू को उत्कृष्ट खेल कौशल और दमदार प्रदर्शन के आधार पर महिला विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट का मोस्ट वेल्युबल प्लेयर चुना गया। भारत को खिताबी जीत तक पहुंचाने में उनका विशेष योगदान रहा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के गौरव संजू की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनके खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हरसंभव कदम उठाती रहेगी।


No comments