Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

थाना उरला ,एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट एवं थाना खमतराई की टीम को मिली सफलता ,आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में फरार 02 आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर :राजधानी पुलिस ने 2 फरार आरोपियों  को पकड़ने में  बड़ी सफलता प्राप्त की है पूरा मामला  उरला थाना क्षेत्रांतर्गत दर्ज आत्महत्या के दुष...

 


रायपुर :राजधानी पुलिस ने 2 फरार आरोपियों  को पकड़ने में  बड़ी सफलता प्राप्त की है पूरा मामला  उरला थाना क्षेत्रांतर्गत दर्ज आत्महत्या के दुष्प्रेरण के प्रकरण में है , प्रकरण में घटना के बाद  से फरार चल रहे दो आरोपियों को आज  गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के संबंध में पूर्व में थाना उरला में अपराध क्रमांक 401/2025 धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले में दोनों आरोपी घटना के पश्चात फरार हो गए थे, जिनकी पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

प्रकरण में  तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरोपियों को आज विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत हेतु भेजा जा रहा है।


थाना उरला पुलिस द्वारा इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर न्याय सुनिश्चित करने का सतत प्रयास किया जा रहा है।



संक्षिप्त विवरण 


दिनांक 16/10/25 को शाम 16:50 बजे मृतक राहुल विश्वकर्मा द्वारा स्वयं के घर पर फांसी लगा लिया था ,रिपोर्ट पर थाना उरला में मर्ग क्रमांक 102/25 कायम कर जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 108,3(5) bns के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना कर फरार हो गए थे की  का पता तलाश के  दौरान प्रकरण के आरोपी ताजुददीन खान, तथा छोटे उर्फ शैफुदीन अंसारी ट्यूलीप अरिना होटल तेलीबांधा रायपुर में रहने की असूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के मौके पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर जाकर आरोपियों को पकड़ा गया ,एवं गिरफ्तारी की गई है  ,एवं  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है। 


आरोपियों के नाम 


1. मोह तीजूदीन पिता मोह. तौकीर आलम उम्र 24 साल साकिन इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर 

2. मोह. सफिउददीन अंसारी उर्फ एम डी छोटे पिता जान मोहम्मद अंसारी उम्र 27 साल साकिन इन्द्रा नगर शुक्रवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर


प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना उरला ,एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट एवं थाना खमतराई की टीम ने विशेष भूमिका निभाई है।।


No comments