Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ट्रेलर व हाईवा में भिड़ंत, ट्रेलर चालक की मौत

  कोण्डागांव । दहीकोंगा नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को टक्कर मार दी, जिससे हाईव...

 


कोण्डागांव । दहीकोंगा नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को टक्कर मार दी, जिससे हाईवा मौके पर ही पलट गई।

हादसे के बाद पीछे चल रही 108 एंबुलेंस भी ट्रेलर की चपेट में आ गई। हादसे में एंबुलेंस का स्टाफ सुरक्षित रहा, उन्हें किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई।

वहीं ट्रेलर चालक गाड़ी में बुरी तरह फँस गया, उसे लोगों और पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान ट्रेलर चालक अनिल जायसवाल निवासी मध्यप्रदेश ने दम तोड़ दिया है।

ज्ञात हो कि नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया था, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी, वहीं 12 घण्टे के भीतर ही दूसरी बड़ी घटना दहिकोंगा के पास हुई।


No comments