भिलाई। भिलाई में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा है। मई, जून और जुलाई में दुर्ग पुलिस की सती और वाहनों चालकों की जागरुकता के चलते बेहतर परिणाम...
भिलाई। भिलाई में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ गिरा है। मई, जून और जुलाई में दुर्ग पुलिस की सती और वाहनों चालकों की जागरुकता के चलते बेहतर परिणाम मिले हैं। पुलिस के अनुसार इसके पीछे सड़क इंजीनियरिंग में सुधार, रतार पर अंकुश और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई है।
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दुर्ग जिले में जितना अपराध में लोग प्रभावित नहीं हुए, उससे अधिक सड़क दुर्घटना में हुए हैं। दुर्ग से रायपुर नेशनल और स्टेट हाईवे की रोड इंजीनियरिंग में खामियां मिलने के बाद सुधार किया गया। एक्सपर्ट के अनुसार खराब सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। इस मामले को लेकर पत्रिका ने हमेशा पाठकों और जिम्मेदारियों को जागरुक किया।
इसकी बदौलत सड़क इंजीनियरिंग में सुधार आई। सड़क को समतल किया गया और यातायात नियमों के अनुसार कई बदलाव किए गए। वहीं सड़क यातायात सुरक्षा के दौरान यातायात पुलिस ने स्कूल, कालेजों और सामाजिक कार्यक्रमों में शिविर लगाकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया। जिसके परिणाम स्वरुप तीन महीने में सड़क हादसे, हादसे में घायल और मौतों की संया में भारी कमी आई है।
No comments