रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों में अगले सप्ताहभर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। अभी वर्षा की गतिविधियां थोड़ी कम है। 27 अगस्त से इसमें वृद्धि की ...
रायपुर। प्रदेश के सभी जिलों में अगले सप्ताहभर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। अभी वर्षा की गतिविधियां थोड़ी कम है। 27 अगस्त से इसमें वृद्धि की संभावना है। यह 30-31 अगस्त तक जारी रहेगी। अगले 48 घंटे के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से लगे हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां सक्रिय होंगी। 1 जून से अब तक प्रदेश में 839.8 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से चार फीसदी कम है।
अगले सप्ताहभर होने वाली वर्षा से प्रदेश में बारिश औसत के बराबर पहुंच सकती है। राज्य के सभी हिस्सों में इस साल वर्षा का वितरण समान है। सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर सभी संभागों में अच्छी बारिश हुई है। जिलों में भी वर्षा का वितरण समान है। यही वजह है कि इस साल 33 में से 27 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। दो जिलों में ज्यादा और एक जिले में औसत से बहुत ज्यादा बारिश हुई है। महज तीन जिले बेमेतरा, महासमुंद और सरगुजा में ही औसत से कम बारिश हुई है।
No comments