Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में नकल:ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी से आंसर बता रही थी बहन

बिलासपुर। बिलासपुर में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में खुलेआम हाईटेक नकल चल रही थी। एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरले...


बिलासपुर। बिलासपुर में PWD की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में खुलेआम हाईटेक नकल चल रही थी। एग्जाम सेंटर के बाहर से एक युवती अपनी बहन को वायरलेस डिवाइस की मदद से आंसर बता रही थी, जिसे NSUI नेताओं ने रंगे हाथों पकड़ा है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में एग्जाम सेंटर के अंदर एक अभ्यर्थी एग्जाम दे रही थी। वह अपने अंडरगार्मेंट्स में स्पाई कैमरा छिपाकर ले गई थी। प्रश्न पत्र को स्कैन कर अपनी बहन को भेज रही थी। वहीं बाहर बैठी बहन वॉकी-टॉकी की मदद से उत्तर बता रही थी। मामले का भंडाफोड़ होने के बाद नकल का प्रकरण बनाकर युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

दरअसल, PWD में असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए रविवार को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। सरकंडा के उच्चतर माध्यमिक शाला में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली।

इसी एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थी अनुसूर्या परीक्षा देने आई थी। एग्जाम सेंटर में तय समय से यानी 10:00 बजे परीक्षा शुरू हुई, तभी अनुसूर्या स्पाई कैमरा को अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखी थी। बाहर बैठी अनुराधा अनुसूर्या के पास रखे कैमरे से प्रश्नों को देख रही थी। गूगल में सर्च कर वॉकी-टॉकी की मदद से आंसर बता रही थी। बता दें कि प्रदेश भर के जिलों में सेंटर बनाए गए, जहां तकरीबन 14 हजार प्रतियोगी शामिल हुए।

NSUI नेता विकास सिंह ठाकुर ने बताया कि दो युवतियों ने रेलवे स्टेशन से उनके परिचित के टैक्सी ड्राइवर को रामदुलारे दुबे स्कूल पहुंचाने के लिए बुक किया था। स्कूल पहुंचने के बाद एक लड़की ने उसे स्कूल के बाजू में कार लगाकर रखने को कहा। साथ ही इसके लिए उसे किराया देने की बात कही। पहले तो ड्राइवर राजी हो गया। लेकिन, जब कार में बैठी युवती वॉकी टॉकी और टेबलेट जैसे डिवाइस निकाली, तब वो डर गया और इनकार कर दिया। जिसके बाद युवतियों ने ऑटो किराए पर लिया। फिर ऑटो में डिवाइस निकालकर नकल कराने लगी।

दूसरी युवती अंदर एग्जाम सेंटर में अंडरग्रारमेंट्स में स्पाई कैमरा लेकर गई थी, जिसके माध्यम से प्रश्न पेपर को बाहर टेबलेट पर दिखा रही थी। बाहर बैठी युवती माइक्रो ईयरफोन से उसे सवाल हल करा रही थी।

विरोध प्रदर्शन और हंगामा के बाद दर्ज कराया केस

NSUI नेता विकास ठाकुर ने जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया। उसके बाद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय सहित कांग्रेस नेताओं की भीड़ पहुंच गई। उनका आरोप है कि एग्जाम सेंटर में इस तरह से सुनियोजित तरीके से हाईटेक नकल कराया जा रहा था।

एग्जाम सेंटर में कड़ी सुरक्षा रहती है और प्रतियोगियों की जांच की जाती है। इसके बाद भी छात्रा डिवाइस लेकर कैसे एग्जाम सेंटर पहुंच गई। नेताओं ने प्रतियोगी के साथ ही परीक्षा केंद्राध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।


No comments