Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बुजुर्ग के गले की नस की दुर्लभ सर्जरी, डॉक्टरों का दावा… प्रदेश में इस तरह का पहला मामला

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित एसीआई के हार्ट, चेस्ट व वेस्कुलर सर्जरी विभाग में एक दुर्लभ सर्जरी की गई। 70 वर्षीय बुजुर्ग के...

रायपुर। पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित एसीआई के हार्ट, चेस्ट व वेस्कुलर सर्जरी विभाग में एक दुर्लभ सर्जरी की गई। 70 वर्षीय बुजुर्ग के गले की नस कैरोटिड आर्टरी में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज था। इसे कैरोटिड एंडआर्टरेक्टॉमी नामक जटिल सर्जरी से हटाया गया। डॉक्टरों का दावा है कि प्रदेश में इस तरह का पहला केस है। मरीज मध्यप्रदेश का रहने वाला था।

विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णकांत साहू व उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि बालाघाट निवासी मरीज को पिछले दो साल से बार-बार लकवा, चक्कर, एक आंख से धुंधला दिखना और सुनाई न देने जैसी समस्याएं हो रहीं थीं। प्रारंभिक जांच के बाद कैरोटिड सीटी एंजियोग्राफी कराई गई, जिसमें पता चला कि मरीज की दाहिनी कैरोटिड आर्टरी में 95 फीसदी से अधिक रुकावट थी। इससे मस्तिष्क को ब्लड की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही थी।

डॉ. साहू ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान यदि कोई भी प्लाक का टुकड़ा या हवा का बुलबुला मस्तिष्क में चला जाता तो मरीज ब्रेन डेड हो सकता था। इसके बावजूद मरीज एवं परिजनों ने ऑपरेशन में जोखिम होने के बावजूद सहमति दी। कैरोटिड शंट नामक विशेष उपकरण का उपयोग किया: मरीज की सर्जरी के दौरान कैरोटिड शंट नामक विशेष उपकरण का उपयोग किया गया ताकि ब्रेन में ब्लड की सप्लाई लगातार बनी रहे।

No comments