Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान : नगरी के सियारीनाला में लगा संतृप्तिकरण शिविर

धमतरी। धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में संतृप्तिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम सियारीनाल...


धमतरी। धरती आबा उत्कर्ष अभियान के तहत जिले में संतृप्तिकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम सियारीनाला में संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना था। 

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की गई। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का पंजीयन करते हुए 02 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं के प्रति जागरूकता दिखाई।

No comments