Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

गैस गोदाम के चौकीदार ने किया सुसाइड

 रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कलई में 53 वर्षीय ध्रुव कुमार (परस) लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरंग की गिरिजा इंडेन गैस ए...



 रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कलई में 53 वर्षीय ध्रुव कुमार (परस) लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक आरंग की गिरिजा इंडेन गैस एजेंसी में कार्यरत था। सोमवार सुबह ग्राम सरपंच ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।


बता दें कि ध्रुव कुमार ने ग्राम कलई स्थित गैस गोदाम में दिन के वक्त ऑफिस का कार्य करता था। रात के समय वह ग्राम कलई स्थित गैस गोदाम में चौकीदारी करता और वही सोता था। पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है – “मैं आरंग के कुछ लोगों से बहुत परेशान था। वे मुझे लगातार तंग करते थे, जिससे हताश होकर आत्महत्या कर रहा हूं।” इस नोट के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।


आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और मृतक की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।


No comments