Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कोंडागांव: क्षतिग्रस्त पुलिया से गुजरते समय मक्का से भरा ट्रैक्टर पलटा, फसल को नुकसान

  कोंड़ागांव। जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम झाकरी की एक वर्ष से क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर एक किसान का मक्का से लदा ट्रैक्टर लेकर ज...

 


कोंड़ागांव। जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम झाकरी की एक वर्ष से क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर एक किसान का मक्का से लदा ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, इसी दाैरान आज साेमवार सुबह ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में काेई जनहानि नही हुई, लेकिन ट्रैक्टर में भरा किसान के मक्का की फसल काे नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों से गुहार लगाते-लगाते वे अब थक चुके हैं । उन्हें डर है कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम झाकरी और माहकापार के लोगों के लिए यह पुल एकमात्र संपर्क मार्ग है। बच्चों को स्कूल जाना हो, या ग्रामीणों को राशन दुकान सब इसी पुल से होकर गुजरते हैं। बीते वर्ष की बारिश में यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसके बाद से ग्राम झाकरी का क्षतिग्रस्त पुलिया पिछले एक वर्ष से मरम्मत के इंतजार में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब ग्राम पंचायत भोंगापाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम आयोजित हुआ था, तब अधिकारियों ने तात्कालिक समाधान के तौर पर पाइप डालकर ऊपर मुरुम भरवाया था, जिससे केवल कार्यक्रम के दिन ही आवाजाही हो सके। लेकिन उसके बाद मरम्मत कार्य ठंडे बस्ते में चला गया। 


No comments