रायपुर, 02 जुलाई 2025 वाणिज्यिक कर विभाग के विशेष आयुक्त टी.एल. ध्रुव के अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर वाणिज्यिक कर भवन, ...
रायपुर, 02 जुलाई 2025 वाणिज्यिक कर विभाग के विशेष आयुक्त टी.एल. ध्रुव के अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर वाणिज्यिक कर भवन, नया रायपुर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में आयुक्त वाणिज्य कर पुष्पेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ध्रुव की सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को स्मरण किया तथा उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। आयुक्त मीणा ने ध्रुव के सरल व्यवहार और कार्यशैली को अनुकरणीय बताया। समारोह में उनके सहकर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर आयुक्त मीणा ने ध्रुव को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ध्रुव ने इस मौके पर अपने सेवाकाल में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त मार्गदर्शन तथा सहकर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments