रायपुर 16 जुलाई 2025 राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए और महिलाओं के और सशक्त बनाने मुख...
रायपुर 16 जुलाई 2025 राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए और महिलाओं के और सशक्त बनाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इस योजना का उद्देश्य ओमहिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को दूर करते हुए, उनके स्वास्थ्य में सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत, पात्र विवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
इस कड़ी में नारायणपुर जिले के ग्राम मरकाबेड़ा, जिला नारायणपुर की रहने वाली श्रीमती लक्ष्मी कोर्राम, एक सामान्य किसान एवं मजदूरी करने वाली महिला हैं। सीमित संसाधनों और कठिनाइयों के बीच जीवन यापन करने वाली लक्ष्मी जी के जीवन में एक बड़ा बदलाव तब आया, जब उन्हें महतारी वंदन योजना की जानकारी मिली। लक्ष्मी बताती हैं कि योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। स्वीकृति के पश्चात उनके बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये की राशि मिलने लगी। इस आर्थिक सहयोग ने उनके जीवन को नई दिशा दी। इस राशि से उन्होंने ग्राम ओरछा के हाट बाजार में एक छोटा होटल शुरू किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। अब उनका परिवार बेहतर जीवन यापन कर पा रहा है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। लक्ष्मी कहती हैं अब तक मुझे योजना के तहत 17 हजार रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस योजना ने न केवल आर्थिक रूप से मदद की, बल्कि मेरे स्वास्थ्य, सोच और जीवन शैली में भी सकारात्मक बदलाव लाया है। वह यह भी कहती हैं कि गांव की एक महिला होते हुए भी अब मैं आत्मनिर्भर हूँ। यह योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लक्ष्मी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद व्यक्त करती हैं और कहती हैं कि इस योजना ने उन्हें अपने छोटे व्यापार का सपना पूरा करने में मदद की, जैसे उनके जैसे कई अन्य महिलाओं को भी इसका लाभ मिला है।
No comments