Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला स्तरीय मेगा शिविर में 45 बच्चों को उपकरण, 66 का किया गया दिव्यांगता आंकलन

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोज...


राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण ट्रायसिकल, व्हील चेयर, वाकर, श्रवण यंत्र, एमआर किट, एमएसआरडी किट, ब्रेल किट एवं थेरेपी किट का वितरण किया गया। 

इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के विशेष चिकित्सकों द्वारा 66 बच्चों का दिव्यांगता आंकलन कर पात्रता अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। नेत्र रोग वाले बच्चों का मेडिकल कालेज हास्पिटल में परीक्षण कराने हेतु रेफर किया गया। जिसमें परीक्षण पश्चात प्रमाण पत्र बनाया जा सके। दिव्यांग बच्चों के लिए 4 अगस्त 2025 को छुरिया विकासखंड, 6 अगस्त 2025 को डोंगरगांव विकासखंड एवं 13 अगस्त 2025 को डोंगरगढ़ विकासखंड में विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल, जिला मिशन समन्वयक सतीष ब्यौहरे, एडीपीओ पीआर झाड़े, एपीसी केपी विश्वकर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव राजू राम साहू, बीआरपी समावेशी शिक्षा देवकी सिंह, पूजा गुप्ता, यशेदा रेड्डी, नसरीन खान, सीमा भावते तथा जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बीके बनर्जी, डॉ. अनिल महाकालकर, डॉ. राकेश रामटेके, डॉ. भानुप्रिया चौधरी एवं डॉ. बीएल तुलावी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चे अपने पालकों व अभिभावकों के साथ शिविर में शामिल हुए।

No comments