Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

स्वच्छता में फिर चमका अंबिकापुर: सुपर स्वच्छ लीग में देशभर में प्रथम, राष्ट्रपति 17 जुलाई को करेंगे सम्मानित

सरगुजा। अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए सुपर स्वच्छ लीग 2024 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त...

सरगुजा। अंबिकापुर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए सुपर स्वच्छ लीग 2024 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस विशेष लीग में अंबिकापुर को उसकी श्रेणी (50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहर) में सर्वोच्च स्थान मिला है। यह सम्मान 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया जाएगा।


स्वच्छता लीग की विशेषता

सुपर स्वच्छ लीग, स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को पहचान और स्थायी प्रेरणा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक विशेष पहल है। इस लीग में शामिल नगरों को रैंकिंग नहीं दी जाती, लेकिन इस विशेष क्लब का हिस्सा बने रहने के लिए आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में कम से कम 85% अंक अर्जित करना आवश्यक होता है।


पिछले प्रदर्शन से मिली प्रेरणा

अंबिकापुर, जो 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़कर 27वें स्थान पर पहुंच गया था और उसकी 5 स्टार रेटिंग घटकर 3 स्टार रह गई थी, ने वर्ष 2024 में जबरदस्त वापसी की है। नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत करने, नालियों एवं सड़कों की सफाई, संसाधनों की बढ़ोतरी और ‘स्वच्छता दीदियों’ की मेहनत से यह उपलब्धि संभव हुई।


सम्मान समारोह में प्रतिनिधित्व

पुरस्कार समारोह में अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत और निगम आयुक्त डीएन कश्यप शामिल होंगे। इसी दिन स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सम्पूर्ण परिणाम और सभी शहरों की रैंकिंग भी सार्वजनिक की जाएगी।

महापौर का संदेश

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर महापौर मंजूषा भगत ने कहा, “यह सम्मान शहरवासियों, स्वच्छता दीदियों और नगर निगम की पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। अंबिकापुर की खोई प्रतिष्ठा को हमने एकजुट होकर फिर हासिल किया है। आने वाले समय में हम और बेहतर प्रदर्शन की दिशा में कार्य करेंगे।”

No comments