Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता (IGSSC 2025-26) में रायपुर ग्रुप बना चैंपियन

  रायपुर : एनसीसी कैलेंडर की एक प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप (IGSSC) का आयोजन इस वर्ष भी मध्य प्रदे...

 


रायपुर : एनसीसी कैलेंडर की एक प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता इंटर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप (IGSSC) का आयोजन इस वर्ष भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के अंतर्गत हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है – शूटिंग में दक्ष और अनुशासित कैडेट्स की पहचान करना, उन्हें प्रोत्साहित करना, और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना।



प्रतियोगिता में .22 राइफल, .177 एयर राइफल तथा पिस्टल श्रेणियों में एनसीसी के विभिन्न ग्रुप्स के कैडेट्स ने यूनिट, ग्रुप और इंटर ग्रुप स्तरों पर भाग लिया। यह प्रतियोगिता उन कैडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जो डीजी एनसीसी स्तर की स्पर्धाओं या नागरिक/राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं।



छत्तीसगढ़ के कैडेट्स का चयन एक बहुपदवी और कठोर प्रक्रिया के माध्यम से हुआ। रायपुर ग्रुप के लिए चयन शिविर अप्रैल 2025 में 38 सीजी एनसीसी बटालियन, राजनांदगांव के अंतर्गत एसटीएफ बाघबेरा शूटिंग रेंज में आयोजित किया गया।



शूटिंग गतिविधियों के संचालन एवं प्रोत्साहन में जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) की भूमिका सराहनीय रही है।नवीन जिंदल, अध्यक्ष, JSP — जो स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हैं — के नेतृत्व में JSP ने कैडेट्स को अपने विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का उपयोग करने की अनुमति दी। इसमें सब्यसाची बंदोपाध्याय (कार्यकारी निदेशक), खिरोध बारिक (CHRO) और ईपन मैथ्यू (उपाध्यक्ष एवं सलाहकार प्रशासन), JSP रायगढ़ का योगदान उल्लेखनीय रहा।



विशेष 7-दिवसीय शूटिंग प्रशिक्षण शिविरों की दो श्रृंखलाएं JSP रायगढ़ की रेंज में आयोजित की गईं, जिनका संचालन विख्यात शूटिंग कोच दुर्गेश वशिष्ठ के निर्देशन में किया गया।



IGSSC 2025-26 की अंतिम प्रतियोगिता दिनांक 20 से 29 जून 2025 तक सेना के मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU), महू में HQ NCC, इंदौर ग्रुप के तत्वावधान में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में रायपुर ग्रुप ने कुल 12 पदक (4 स्वर्ण, 4 रजत एवं 4 कांस्य) जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।


यह उपलब्धि NCC के कैडेट्स की कड़ी मेहनत, अधिकारियों की दूरदर्शिता, और JSP रायगढ़ जैसे संस्थानों के सक्रिय सहयोग का परिणाम है, जो छत्तीसगढ़ में निशानेबाजी खेल को एक नई ऊँचाई दे रहे हैं।



No comments