Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राजधानी में बदला मौसम, गर्मी बढ़ी, दो दिन बाद बारिश की संभावना

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो दिन तेज बारिश से राहत रहेगी। छत्तीसगढ़ को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाला कोई मजबू...


रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो दिन तेज बारिश से राहत रहेगी। छत्तीसगढ़ को सीधे तौर पर प्रभावित करने वाला कोई मजबूत सिस्टम अभी नहीं है। हालांकि 24 जून के बाद कुछ सिस्टम बनेंगे। इससे मानसून की सक्रियता में वृद्धि होगी और एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

बारिश थमने से आसमान थोड़ा खुलने लगा है। इस वजह से दिन के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर में रविवार को दिन में धूप खिली लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से ही आसमान में बादल छा गए। दोपहर करीब 3 बजे शहर और आउटर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बौछारें पड़ीं। इसके बावजूद तापमान में शनिवार की तुलना में 2 डिग्री ज्यादा 32 डिग्री रिकार्ड किया गया।

सोमवार को पारा 34 के करीब पहुंचने के आसार हैं। इससे गर्मी और उमस परेशान करेगी। दो दिन बाद ही स्थिति में सुधार होगा। पिछले 24 घंटे के दौरान रघुनाथपुर में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश हुई। वाड्रफनगर में 40, दोरनापाला, दौरा, कोचली में 30, घरघोड़ा, सुकमा में 20 तथा ओड़गी, सोनहत, रामानुजनगर, अंतागढ़, जनकपुर और भरतपुर में 10 मिमी बारिश हुई।

रविवार को दिन में भी कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई। पेंड्रारोड में 14.4, अंबिकापुर में 11.2, जगदलपुर में 9.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई। ज्यादातर जगह सूखे रहे। मौसम विभाग के अनुसार 24 जून को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद लगातार अगले दो-तीन दिनों तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

No comments