Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एयर इडिया इंटरनेशनल उड़ानों में कटौती करेगा, सामने आई बड़ी वजह

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करने का ऐलान किया है। यह फैसला अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान...

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करने का ऐलान किया है। यह फैसला अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई थी। यह कटौती वाइड-बॉडी विमानों पर लागू होगी और तत्काल प्रभाव से 20 जून 2025 तक शुरू हो जाएगी, जो कम से कम मध्य जुलाई तक जारी रहेगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यह निर्णय भारत के उड्डयन नियामक प्राधिकरण (DGCA) के निर्देश पर बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच के कारण लिया गया है। हादसे के बाद DGCA ने एयर इंडिया के पूरे बोइंग 787 बेड़े पर एकमुश्त सुरक्षा जांच का आदेश दिया था। अब तक नौ विमानों की जांच पूरी हो चुकी है, और बाकी 24 विमानों की जांच जल्द पूरी की जाएगी। इस प्रक्रिया के कारण कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है।

कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

इस कटौती के चलते अगले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है। पिछले छह दिनों में 83 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। प्रभावित यात्रियों को रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग की सुविधा दी जा रही है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर जांच लें।

अहमदाबाद प्लेन हादसा

12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में केवल एक ब्रिटिश यात्री बच पाया था। टाटा समूह, जो एयर इंडिया का मालिक है, ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।

No comments