Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर 14.64 लाख की ठगी, सब इंस्पेक्टर बनाने का दिया था झांसा

बेमेतरा। परपोड़ी थाना क्षेत्र का युवक सेना में नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख से अधिक रकम गंवा बैठा। युवक से आरोपी ने पहले ट्रेडमेन, फिर सब इं...


बेमेतरा। परपोड़ी थाना क्षेत्र का युवक सेना में नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख से अधिक रकम गंवा बैठा। युवक से आरोपी ने पहले ट्रेडमेन, फिर सब इंस्पेक्टर बनाने के लिए रूपए ऐंठ लिए। तीन माह के दौरान आरोपी ने पीड़ित को दोबारा फर्जी प्रमाण पत्र भी जारी किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जानो निवासी युवक कान्हा पटेल ने परपोड़ी थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया कि बीते मार्च माह में सेना में लैब टेंक्निशियन के पद पर जारी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए भोपाल गया था।

भोपाल स्टेशन में पहुंचने के बाद सेना की तरह हुलिया व ड्रेस पहने व्यक्ति राहुल जाधव से उसका परिचय हुआ था। प्रार्थी ने स्वयं को सेना में भर्ती के लिए जाने की जानकारी दी थी। परिचय होने के बाद दोनों एक-दूसरे से मोबाईल पर जुड़े रहे। इस बीच आरोपी ने युवक को सेना में नौकरी लगाने का भरोसा दिया और पेशगी की राशि के तौर पर करीब 15 हजार नकद लिया।

तीन माह के दौरान कई बार मांगी रकम

एक नौकरी मिलने के बाद एक और बड़ी नौकरी मिलने की उम्मीद दिखाई देते ही दोनों के बीच सब इंस्पेक्टर के लिए 8 लाख में सौदा तय हुआ था। इस बीच आरोपी ने अलग-अलग अवधि में बैेक खाता के माध्यम से 14 लाख 64 हजार से अधिक का रकम वसूल चुका था। तीन माह के दौरान आरोपी ने कई बार रकम ऐंठा। रकम लेने के बाद दो बार नौकरी लगने का फर्जी प्रमाणपत्र भी दिया था। इसके बाद भी रकम मांगने पर प्रार्थी ने अपने साथ ठगी होने का आभास होते ही थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 एक के तहत अपराध दर्ज किया है।

No comments