बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के किसान जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलनरत हैं। सलिहा थाना अंतर्गत मलुहा गांव के कई किस...
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ क्षेत्र के किसान जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलनरत हैं। सलिहा थाना अंतर्गत मलुहा गांव के कई किसानों को अपर सोनिया जलाशय परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा पिछले 24 वर्षों से नहीं मिला है। अब थक-हारकर किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
इन किसानों का कहना है कि वे सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। पिछले बार जब वे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे, तब भी उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया गया था।
इस बार जब किसानों ने भूख हड़ताल शुरू की, तो बिलाईगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की। प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के भीतर मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही एक आदिवासी किसान को तीन महीने के भीतर भुगतान की बात कही गई है।
फिलहाल किसान प्रशासन की बात मानकर भूख हड़ताल स्थगित करने को तैयार हो गए हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या 24 साल से लंबित मुआवजा वास्तव में मिलेगा या किसान फिर से वही पुराने सरकारी वादों के फेर में उलझे रहेंगे।
No comments