Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अवैध शराब पर करें कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर

गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत का...


गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली, साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में अवैध शराब की खरीदी बिक्री से संबंधी प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को उनकी टीमों को सक्रिय कर लगातार निरीक्षण करने एवं प्राप्त शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब की खरीदी बिक्री नहीं होनी चाहिए। इन कार्यों में संलिप्त संबंधितों पर कड़ी निगरानी रखकर आवश्यक कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में सड़कों में आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आवारा मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने लगातार अभियान चलाने को कहा। कलेक्टर ने जिला कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यालयीन समय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थित के लिए कर्मचारियों की पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कर्मियों की अनिवार्यतः बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के कार्य को सुचारू रूप से लागू करने के लिए दिए। पंजीयन के कार्य के लिए छूटे हुए विभागों के अधिकारियों सहित अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का अनिवार्यतः पंजीयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, नवीन भगत सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं के सैचुरेशन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पूरक पोषण आहार वितरण, एनएनसी रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास पंजीयन, स्वास्थ्य कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं श्रमिक पंजीयन आदि की जानकारी लेकर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में किसान पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने गांव में मुनादी करा कर किसानों का पंजीयन करने कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी को सक्रिय कर गांव में कैंप लगाने को कहा। साथ ही वीएलई का मैपिंग कर सभी किसानों का हल्का वार पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम, अनाधिकृत अनुपस्थिति पर कार्रवाई एवं अन्य विभागीय एजेंडों पर चर्चा कर कार्यो में तेजी लाने आवश्यक निर्देश भी दिये।
















No comments