Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लो वोल्टेज की समस्या, चिनार नदी पर बने पुल में रेलिंग लगाने ग्रामीणों से मिले आवेदन

उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उन...

उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास दिलाने, पेंशन दिलाने, राशन कार्ड बनाने, बिजली खंभा लगाने, ट्यूबवेल लगाने, रेलिंग बनाने, रोजगार प्रदान करने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन एवं ग्रामीणों द्वारा बागोडार फीडर द्वारा आसपास के ग्रामों में विद्युत सप्लाई की समस्या और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और भीरावाही-सिदेसर मार्ग में चिनार नदी पर बने पुल में रेलिंग लगाने आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार रजमन दुग्गा तथा अभरन सिन्हा द्वारा रिकार्ड दुरूस्त कराने, जगदीश बघेल द्वारा खेत तक लाईन कनेक्शन दिलाने, संतराम सिन्हा द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने सहित विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर डीएफओ डी पी साहू, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, एडीएम एस अहिरवार, बी.एस. उईके एवं जितेन्द्र कुर्रे सहित जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments