Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, August 14

Pages

ब्रेकिंग :

कलेक्टर ने खनिज शाखा के कार्यों की समीक्षा की

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 27 फरवरी को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित खनिज टास्क फोर्स की बैठक में खनिज वि...

बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने गुरूवार 27 फरवरी को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित खनिज टास्क फोर्स की बैठक में खनिज विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्ति के कुल लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कुल राजस्व के अलावा जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई एवं राशि की वसूली आदि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा खनिज विभाग द्वारा जारी किए गए कुल राॅयल्टी चूकता प्रमाण पत्र आदि के संबंध में जानकारी ली। चन्द्रवाल ने जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन एवं भण्डारण करने के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक एवं अजय किशोर लकरा तथा जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


No comments