Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा 23 मार्च को

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिस...


सारंगढ़ बिलाईगढ़ । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसके अंतर्गत जिले के तीनों विकासखंडों से चिन्हांकित असाक्षर आंकलन परीक्षा में शामिल होंगे।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगो को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान मे दक्ष करना है  जिन्हे औपचारिक स्कूली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं मिला ताकि वे साक्षर होकर जीवन के विविध विधाओं में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए समुदाय, समाज और राष्ट्र के विकास मे अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है।

कलेक्टर और जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष  धर्मेश साहू ने 23 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रव्यापी महा परीक्षा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो से अपील की है। उन्होंने सभी से स्वयंसेवी शिक्षक बनकर समाज को साक्षर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। अपने अपील में कलेक्टर ने कहा है कि साक्षरता हर व्यक्ति का अधिकार है और उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उल्लास नव भारत साक्षरता जन सहभागिता आधरित कार्यक्रम है, जिसमें समाज के सभी समुदायों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होना जरूरी है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी शिक्षार्थियों से आग्रह किया है कि वे अपनी अपनी परीक्षा केंद्रों में जाकर आंकलन परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल हो। उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों मे आवश्यकता अनुसार सभी जरूरी व्यवस्था करें।

No comments