Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ऑक्सीजोन चौक में वन भैसा और लाखेनगर चौक में मोर की विशाल प्रतिकृति रहेगी आकर्षण का केन्द्र

रायपुर। राजधानी शहर रायपुर के ऑक्सीजोन के पास चौक में शीघ्र राजकीय पशु वन भैसा की प्रतिकृति नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगी.वहीं लाखेनगर...


रायपुर। राजधानी शहर रायपुर के ऑक्सीजोन के पास चौक में शीघ्र राजकीय पशु वन भैसा की प्रतिकृति नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगी.वहीं लाखेनगर चौक के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर की विशाल प्रतिकृति सबको आकर्षित करेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में विभिन्न मुख्य मार्गो, चौक - चौराहों का सौंदर्यीकरण तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा द्वारा विभिन्न मुख्य मार्गो, चौक - चौराहों के प्रगतिरत विकास सौंदर्यीकरण कार्यों की मॉनिटरिंग एवं स्थल समीक्षा की जा रही है. आज आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, सहायक अभियंता सोहन गुप्ता की उपस्थिति में ऑक्सीजोन चौक के समीप राजकीय पशु वन भैसा की विशाल प्रतिकृति लगाने एवं चौक को सुन्दर स्वरूप देने के सीएसआर मद से प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया. आयुक्त ने कार्य को तेजी से गुणवत्ता सहित करवाने सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. वहीं सीएसआर मद से लाखेनगर चौक के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर की विशाल प्रतिकृति लगाकर चौक का सौंदर्यीकरण का कार्य निरन्तर प्रगति पर है. वहीं जीई मार्ग, विधानसभा मार्ग, व्हीआईपी मार्ग, एक्सप्रेस वे मार्गो के किनारों में चौक - चौराहों में मार्गो को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित स्वरूप देने विभिन्न उद्योग समूहों के सहयोग से सीएसआर मद से कार्य तेजी के साथ प्रगति पर है. जीईमार्ग के किनारे साइंस कॉलेज के समीप मार्ग विभाजक को एक सिरे से व्यवस्थित कर सुन्दर पौधरोपण एक सिरे से दूसरे सिरे तक किया गया है. किनारे सुन्दर पाथ वे बनाया गया है. साइंस कॉलेज के समीप डीडी नगर रोहिणी पुरम गोल चौक जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे सुन्दर आर्ट वर्क रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाया गया है एवं इसकी सुंदरता कायम रखने कार्य किया जा रहा है.

No comments