Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लापरवाही के चलते गौठान में दो गायों की मौत, शव को नोच रहे कुत्ते, ग्रामीणों में आक्रोश

  बिलाईगढ़। ग्राम पंचायत बंदारी में पंचायत की अनदेखी और लापरवाही के चलते गौठान में दो गायों की मौत हो गई है। मृत गायों को कुत्ते नोच-नोचकर ख...

 


बिलाईगढ़। ग्राम पंचायत बंदारी में पंचायत की अनदेखी और लापरवाही के चलते गौठान में दो गायों की मौत हो गई है। मृत गायों को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौठान में मवेशियों की देखभाल की जिम्मेदारी पंचायत की थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि वहां गायों के लिए चारे की उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मृत गायों को जमीन में दफनाने के बजाय पंचायत ने उन्हें छिपाने के लिए सेप्टिक टैंक में डाल दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई गायों की इसी तरह मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन और पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस बार ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अब ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजमी है कि गायों की सुरक्षा को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ही पार्टी राजनीति तो जरूर करती हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अगर देखा जाये तो किसी की सरकार ऐसे मामलों में  कार्रवाई के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं।


No comments