बालोद। जिले में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्...
बालोद। जिले में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों का वनज कराकर वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वजन त्यौहार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बच्चों के पालकों के उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।
No comments