रायपुर। रविवार को तेज बारिश और आंधी के चलते बुढ़ापारा सप्रे मैदान स्थित गणेश पंडाल गिर गया। जिस वक्त यह पंडाल गिरा उस समय पंडाल में बच्चे ...
रायपुर। रविवार को तेज बारिश और आंधी के चलते बुढ़ापारा सप्रे मैदान स्थित गणेश पंडाल गिर गया। जिस वक्त यह पंडाल गिरा उस समय पंडाल में बच्चे और समिति के सदस्य मौजूद थे। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। साथ ही गणेश भगवान की प्रतिमा को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बूढ़ापारा बिजली ऑफिस से बूढ़ातालाब की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया। समिति के सदस्यों की ओर से टूटे हुए पंडाल को फिर से खोला गया। इसके लिए दो क्रेन भी मंगवाई गई है। जिसकी मदद से पंडाल को फिर से तैयार किया गया।
हादसे को लेकर समिति के लोगो का कहना है इतने भारी भरकम पंडाल गिरने के बाद भी गणेश जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं हुआ यह भगवान का ही चमत्कार है। वही पंडाल के पास में खड़ी एक कार को नुकसान हुआ है। कार के नीचे पंडाल गिरने से कार के शीशे टूट गए हैं।
No comments