सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के विकास ज्वेलर्स में दो माह पूर्व करीब 15 तोला सोना, चांदी के जेवर और लाखों रुपए कैश की चोरी के मामले में प...
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के विकास ज्वेलर्स में दो माह पूर्व करीब 15 तोला सोना, चांदी के जेवर और लाखों रुपए कैश की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्य फरार हैं। चोर गिरोह ने सूरजपुर सहित बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, 02 जून 2024 को सूरजपुर के विकास ज्वेलर्स के संचालक विकास सोनी के दुकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने दुकान को खंगाल डाला था। चोर निर्माणाधीन मकान के पिछले हिस्से से दुकान में घुसे थे। वे आंगन और गैलरी से होते हुए दुकान तक पहुंचे। घटना के दौरान घर में विकास सोनी के बुजुर्ग माता-पिता और एक छोटी बच्ची सो रहे थे। विकास ज्वेलर्स के संचालक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। सूरजपुर एसएसपी एमआर आहिरे ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के आने-जाने के रास्तों की पड़ताल के लिए सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। सीसी फुटेज के आधार पर सिंगरौली जिले के संदेही विजय कुमार बसोर (22) के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। एसएसपी आहिरे ने बताया कि सुराग मिलने पर पुलिस ने विजय कुमार बसोर को सिंगरौली के उज्जैनी से हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपी ने अपने दो साथियों बड़का बसोर और दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के बाद उन्होंने नकदी को आपस में बांट लिया था। आरोपी के पास से 1.40 लाख रुपए जब्त किया गया है। विजय कुमार बसोर ने पुलिस को बताया कि चोरी का जेवर उन्होंने बैढ़न निवासी गुड्डा बनिया और शशांक सोनी को बेचा था।
No comments