भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी जी के 80 वें जयंती के अवसर पर खुर्सीपार स्टेड...
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी जी के 80 वें जयंती के अवसर पर खुर्सीपार स्टेडियम में स्थापित शहीद राजीव गांधी के आदमकद प्रतिमा में माल्यअर्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कुरैशी ने शहीद राजीव गांधी जी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके दादा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। उनके माता-पिता लखनऊ से नई दिल्ली आकर बस गए।
उनके पिता फिरोज गांधी संासद बने एवं जिन्होंने एक निडर तथा मेहनती सांसद के रूप में ख्याति अर्जित की। शहीद राजीव गांधी जी ने देश के नौजवानों के 21 वर्ष मतदान की उम्र को 18 वर्ष किया राजीव गांधी जी के सोच को साकार करने के लिए 1992 में 73, 74 संविधान संशोधन के जरिये पंचायतीराज का उदय हुआ देश के हजारों गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की जिसमें बच्चों को 6वीं से लेकर 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा, हॉंस्टल में रहने की सुविधा दी जाती है आज कई हजारों के तादाद में स्कूलें खुल गये है यह देश की बहुत बडी उपलब्धि है जिसे भूलाया नहीं जा सकता कार्यक्रम में समयलाल साहू, राधारमण चैबे, श्रीमति तुलसी पटेल, नईम बेग, जवाहरलाल, दीदारभाई, कोटेश्वर राव, भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह, मोतीलाल पटेल, नरेश सागरवंशी, अब्दुल पवार, मेरिक सिंह उपस्थित थे।
No comments