Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जौहरी की दुकान का ताला तोड़ने वाले 3 गिरफ्तार, आभूषण बरामद

रायपुर। थाना आरंग क्षेत्रान्तर्गत स्थित हेमंत ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअ...

रायपुर। थाना आरंग क्षेत्रान्तर्गत स्थित हेमंत ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरंग के कॉलेज गेट के सामने स्थित हेमंत ज्वेलर्स में 1 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, सोने के रंग जैसी आर्टिफिशियल ज्वेलरी, तौल कांटा और बिल बुक चोरी कर ली थी। प्रार्थी हेमंत सोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 446/24 धारा 305(ए), 331(2) भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और प्रार्थी एवं आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई। मुखबीर की सूचना पर आरोपी पलारी बलौदा बाजार निवासी सूर्या अनंत उर्फ़ नंकु की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।सख्त पूछताछ के बाद सूर्या अनंत ने अपने साथी रवि कोशले उर्फ़ वीरू और प्रीतम डहरिया उर्फ़ पपली के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। रवि कोशले और प्रीतम डहरिया को भी गिरफ्तार किया गया।

    सोने जैसी दिखने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी

    20 जोड़ी चांदी की बिछिया

    तौल कांटा

    बिल बुक

    चोरी में प्रयुक्त सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी/04/एफजे/1378)

    कुल मूल्य लगभग 75,000/- रुपये

    सूर्या अनंत उर्फ़ नंकु: पिता रोहित अनंत, उम्र 21 वर्ष, निवासी कैरदा मोड़ लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार।

    रवि कोशले उर्फ़ वीरू: पिता नूर दास कोशले, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम अकोलीकला पोस्ट छटेरा थाना आरंग जिला रायपुर।

    प्रीतम डहरिया उर्फ़ पपली: पिता खीरचंद डहरिया, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम अमसेना पोस्ट थाना खरोरा रायपुर।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका:

    निरीक्षक राजेश सिंह (थाना प्रभारी आरंग)

    निरीक्षक परेश पाण्डेय (प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट)

    सउनि सैय्यद ईरफान, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, लक्ष्मीनारायण साहू, लालेश नायक, पुरूषोत्तम सिन्हा, कलेश्वर कश्यप, प्र.आर. हरनारायण साहू, आर. लव पटेल, सैनिक चंद्रशेखर साहू

इस कार्यवाही से पुलिस ने न केवल आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, बल्कि चोरी की गई संपत्ति को भी बरामद कर लिया।

No comments