Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आयुक्त ने लेबर कॉलोनी-तुलसीपुर क्षेत्र का लिया जायजा

राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सोमवार को वार्ड नं. 16 लेबर कालोनी और वार्ड नं. 17 तुलसीपुर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण कार्...

राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सोमवार को वार्ड नं. 16 लेबर कालोनी और वार्ड नं. 17 तुलसीपुर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लेकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आयुक्त गुप्ता राम मंदिर के पीछे स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा देख घर से ही गीला-सूखा अलग-अलग कचरा लेेने स्वच्छता दीदीयों को निर्देशित किया। उन्होंने सेंटर प्रभारी से कहा कि लोगों को अलग-अलग कचरा देने समझाईस दें, समय में कचरा का निपटान करें।

उन्होंने लेबर कालोनी तथा तुलसीपुर क्षेत्र, सिविल लाईन में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर हाजिरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली और कहा कि स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी प्रतिदिन सफाई की मानिटरिंग करें और निर्धारित समय तक सफाई कराएं। अपालन पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने, दरवाजा मरम्मत करने संचालक को निर्देशित किया।

आयुक्त गुप्ता लेबर कालोनी तुलसीपुर क्षेत्र में निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान लेबर कालोनी में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, उद्यान तथा ठा. प्यारेलाल स्कूल में अतिरिक्त कक्ष के अलावा बख्तावर चाल में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण देख कार्य में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सिविल लाईन पानी टंकी के सामने लाईन में पेवर ब्लॉक लगाने स्टीमेंट तैयार करें तथा अप्रारंभ कार्य प्रारंभ करने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें।

निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता दीपक महला व अनुप पांडे, वरष्ठि स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

No comments