Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अवैध रेत परिवहन में लिप्त 16 वाहन जब्त

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इ...

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक, तहसीलदार राजिम अजय चन्द्रवंशी, सहायक खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, खनि निरीक्षक सुभाष चन्द्र साहू के संयुक्त टीम द्वारा राजिम एवं फिंगेश्वर क्षेत्र में रावड़, हथखोज, चौबेबांधा और सिंधौरी से रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 14 वाहन राजिम थाना में एवं 2 हाईवा फिंगेश्वर थाना में जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इसी कड़ी में वाहन क्रमांक सीजी 07 सीआर 9031 चालक हेमंत भारती, सीजी 07 सीएन 9029 चालक संजय साहू, वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 4480 चालक राकेश कुमार उरांव, वाहन क्रमांक सीजी 04 एमए 0655 चालक गोवर्धन निषाद, वाहन क्र. सीजी 25 जे 7234 चालक रामसुरत, वाहन क्र. सीजी 04 एलयू 0307 चालक शैलेन्द्र धीवर, सीजी 04 एमएन 6415, सीजी 04 एमएन 4614, सीजी 04 एनवी 4986, सीजी 04 एमपी 4464, सीजी 04 एलपी 1410, सीजी 04 पीई  5105, सीजी 07 बीआर 7574, सीजी 07 सीएम 6356, सीजी 07 बीएफ 1006 को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। छग गौण खनिज अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। सहायक खनिज अधिकारी एफएल नागेश ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने पर लगाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।


No comments