Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शनिचरी मार्केट में बुलडोजर की कार्रवाई, हटाए गए ठेले-गुमटी

  बिलासपुर। बिलासपुर में नगर निगम ने एक बार फिर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को न...

 

बिलासपुर। बिलासपुर में नगर निगम ने एक बार फिर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को नगर निगम ने मोपका धान मंडी रोड पर शासकीय जमीन पर बने बाउंड्रीवॉल को ढहा दिया गया। इसके साथ ही शनिचरी मार्केट में भी सड़क किनारे कब्जा कर ठेला-गुमटी लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अवैध प्लॉटिंग के साथ ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लगातार अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा है। उनकी चेतावनी के बाद भी नगर निगम के अफसर मनमानी कर रहे हैं और कई अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बुधवार को प्रभारी प्रमिल शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई के लिए मोपका पहुंची। यहां शिकायत मिली थी कि धान मंडी रोड पर मनीष ओबरानी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवॉल बना ली है। जांच में शिकायत सही मिलने पर बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया।


No comments