Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

निर्वाचन के लिए कमीशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी, सभी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें : कलेक्टर

  कवर्धा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजनांदगांव लोकसभा संसदीय क्षेत्र के ...

 

कवर्धा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजनांदगांव लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा पंडरिया 71 और 72 कवर्धा के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर महोबे ने कहा कि निर्वाचन के लिए कमीशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी है। 

निर्वाचन कार्य के अबाधित एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग के दौरान उचित ढंग से सिलिंग करने कहा। उन्होंने कहा कि कमीशनिग का कार्य महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। इसे गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त उपस्थित थे।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का कमीशनिंग किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग कार्य को उचित ढंग से करने निर्देशित किया। कलेक्टर महोबे ने अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से अवगत रहे। मतदान दिवस पर सेक्टर अधिकारियों की महती जिम्मेदारी होती है। अगर कहीं किसी मतदान केंद्र में ईव्हीएम मशीन के संचालन में किसी प्रकार कीए कोई समस्या उत्पन्न हो तो, तत्काल वहां ईव्हीएम की व्यवस्था हो सके, इसके लिए तत्पर रहें। उन्होंने कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों को आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि  टीम भावना के साथ समय का अनुपालन करते हुए कार्य सुनिश्चत करेंगे।

मास्टर ट्रेनर एम के गुप्ता ने प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन में अभ्यर्थियों की प्रतीक चिन्ह के साथ नाम वाली पर्ची को संलग्न करने, मशीन में टैग लगाने, लॉक करने से संबंधित विहित प्रक्रिया की भलीभांति जानकारी दी। प्रशिक्षण में इस दौरान अधिकारियों को कमीशनिंग करने के लिए पूर्वाभ्यास कराया गया। ईव्हीएम एवं वीवीपैट कमीशनिंग के दौरान मॉकपोल के पूर्व ईवीएम और वीवीपैट का संयोजन और मॉकपोल का संचालन, मॉकपोल के पूर्व बीयू, सीयू और वीवीपैट का संयोजन, मतदान प्रारंभ करने के पूर्व ईवीएम तथा वीवीपैट को क्लियर करने के संबंध में जानकारी दी गई। मॉकपोल के पूर्ण होने के उपरांत मतदान प्रारंभ करने के पूर्व कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट को सावधानीपूर्वक सीलबंद करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जानकारी और मतदान प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया।

No comments